pradhan mantri awas yojana odisha apply online

आप pradhan mantri आवास योजना के बारे में जरूर सुने होंगे। pradhan mantri आवास योजना के तहत केंद्र सरकार उन सभी को पक्के मकान के लिए पैसे दिए जाते है। जिनके पास अपना खुद का मकान नहीं है वह कच्चे मकान या फिर झोपड़ियों में रहते हैं। ऐसे लोगों को Bharat सरकार द्वारा इस योजना के तहत कुछ पैसे प्राप्त कराए जाएंगे जिसके माध्यम से वह लोग अपने घर को पक्का कर सके और वो लोग पक्के मकानों में निवास कर सकें। इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको एक online आवेदन भी करना जरूरी है।

तो अगर आप इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है या इस योजना का लाभ पाने के लिए online आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। तभी आपको इसके आवेदन की प्रक्रिया अच्छे से समझ में आएगी। 

Contents

pradhan mantri आवास योजना क्या है 

इस योजना की शुरुआत वर्तमान pradhan mantri माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में की गई थी। नरेंद्र मोदी जी का मानना था कि वर्ष 2022 तक Bharat के सभी घर पक्के के हो जाएंगे। pradhan mantri आवास योजना सिर्फ एक राज्य में ही नहीं बल्कि Bharat के सभी राज्यों के लिए है। इस योजना का लाभ Bharat के सभी राज्य के उन परिवारों के लिए है जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है या फिर उनका आय आवश्यकता से ज्यादा कम है जिसकी वजह से वह अपना घर नहीं बना पा रहे हैं और दूसरों के घरों में या फिर कच्चे मकानों में रह रहे हैं। 

इन सारे लोगों के लिए pradhan mantri नरेंद्र मोदी ने pradhan mantri आवास योजना जारी की है ताकि भारत के सभी लोगों के पास पक्के का मकान हो और उन्हें बारिश में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। 2015 में नरेंद्र मोदी जी इस योजना को जारी किए थे और उनको यह उम्मीद था कि 2022 तक भारत के सारे घर पक्के के हो जाएंगे। 2021-22 में एक और लिस्ट निकली है उसमें और कुछ लोगों का नाम निकाला गया है। उस लिस्ट में जिस व्यक्ति का नाम आ गया उनको तो इस योजना का लाभ मिलेगा ही लेकिन अगर आपका नाम उस लिस्ट में नहीं आया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप अपना आवेदन online करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

pradhan mantri आवास योजना के लिए online अप्लाई कैसे करें 

अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले online अप्लाई करना होगा ताकि यह जानकारी सरकार तक पहुंच जाए कि आप भी pradhan mantri आवास योजना के तहत अपना मकान बनवाना चाहते हैं और आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो अगर आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए online आवेदन करना है तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं लेकिन अगर आपको इसकी official website से आवेदन करने की प्रक्रिया नहीं मालूम है तो घबराने की कोई बात नहीं है हम आपको नीचे बता रहे हैं कि आप किस प्रक्रिया के द्वारा इसके official website के माध्यम से online अप्लाई कर सकते हैं।    https://pmaymis.gov.in/

  • सबसे पहले आपको pradhan mantri आवास योजना की official website पर जाना है। 
pradhan mantri awas yojana odisha apply online
  • उसके बात आपके सामने इस वेबसाइट की होम पेज खुल जाएगी। वहां पर आपको citizen assessment का option दिखाई देगा आपको उस option पर click कर देना है। 
pradhan mantri awas yojana odisha apply online
  • आप जैसे ही इस विकल्प पर click करेंगे तो आपके सामने apply online का एक option दिखाई देगा। आप उसपर जैसे ही click करेंगे तो आपके सामने चार option दिखाई देंगे आपको अपने पात्रता के अनुसार उनमें से किसी एक पर click कर देना है।
  • आप जैसे ही किसी एक option पर click करेंगे तो आपके सामने एक को विंडो ओपन हो जाएगा। उस विंडो में आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि 12 अंकों का आपका Aadhar नंबर और Aadhar नाम। आपको वहां पर मांगी गई सारी जानकारी दे देनी है और उसके बाद चेक केoption पर click कर देना है। 
  • आप जैसे ही चेक option पर click करेंगे तो आपके सामने एक फोन खुल जाएगा आपको उस काम में मांगी गई सारी जानकारी दे देनी है। इस फॉर्म को भरते वक्त आपको ध्यान रखना है कि आपको कोई भी गलत नहीं करनी है अगर आप कोई गलती करते हैं तो आपका फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। 
  • फॉर्म भरने के बाद एक बार फिर आप अपनी फॉर्म की जांच कर ले और सबमिट के option पर click कर दे। 

आप जैसे ही सुमित के option पर click करेंगे वैसे ही आपका फॉर्म online हो जाएगा और online आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही अगर आप इन सारी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करते हैं और सबमिट के अवसर पर click कर देते हैं तो आप सफलतापूर्वक online अप्लाई कर चुके हैं। 

pradhan mantri आवास योजना के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज 

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने जरूरी है। तभी आप को इस योजना का लाभ मिल पाएगा। अगर आपको यह बात मालूम है कि आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने जरूरी है तो ठीक है लेकिन अगर नहीं मालूम है तो आपको नीचे बता रहे हैं कि आपके पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए जो इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। 

अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास आपका Aadhar Card होना जरूरी है। ताकि आपकी पहचान हो सके कि आप मूल रूप से भारतीय हैं क्योंकि यह योजना सिर्फ भारतीयों के लिए ही है। इसके बाद पत्र व्यवहार का पता, आय प्रमाण पत्र, आपके बैंक खाते की पासबुक और इसके साथ-साथ आपके पास हाल ही का फोटो और मोबाइल नंबर जानना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास इन सारे दस्तावेज मे से कोई एक भी नहीं रहता है तो आपको इस योजना के लाभ से वंचित रखा जा सकता है। 

निष्कर्ष 

उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी।

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ साथ अपने social media पर भी जरूर शेयर करे। 

Leave a Comment