Odisha Mo Bidyut Portal-Apply Online for New Service Connection

हम आपको बता दें कि Odisha सरकार इस योजना के तहत उन सारे घरों में बिजली प्रदान कर आएगी जिस घर में बिजली नहीं गई है। यह योजना सिर्फ शहरी लोगों के लिए ही नहीं बल्कि गांव के लोगों के लिए भी है। इस योजना का लाभ Odisha के सभी जिले के निवासी ले सकते हैं और अपने घर में मात्र 48 घंटों के अंदर बिजली ला सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया करने की जरूरत है। 

तो आपको अगर इस योजना का लाभ पाना है और इस बात की जानकारी लेनी है कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किस प्रक्रिया को पूरा करना होगा तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ीए उसके बाद आपको बिल्कुल अच्छे से समझ में आ जाएगा कि इस योजना का लाभ आपको किस प्रक्रिया के तहत मिलेगा। 

Contents

Odisha मो विद्युत पोर्टल योजना क्या है

Odisha मो विद्युत पोर्टल योजना के तहत Odisha सरकार Odisha के हर निवासी के घर में विद्युत प्रदान करेगी ताकि Odisha का कोई घर अंधेरा में ना रहे। ओडिशा का यह योजना काफी सफल हो रहा है क्योंकि आप इस योजना में जैसे ही Online आवेदन करते हैं उसके मात्र 48 घंटे के अंदर आपके घर में इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। 

इस योजना के तहत आप सिर्फ Online आवेदन ही नहीं कर सकते बल्कि Online अपने बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। अगर आपके आसपास से बिजली की कोई शिकायत है तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत भी कर सकते हैं। आपकी शिकायत पर ध्यान दिया जाएगा और मात्र 48 घंटे के अंदर आपके शिकायत को दूर किया जाएगा। Odisha सरकार द्वारा इस योजना के लिए एक ऐप भी लागू किया गया है जिस ऐप के माध्यम से आप इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपने बिल की भुगतान कर सकते हैं और अपनी शिकायतों को भी दर्ज कर सकते हैं। 

Odisha मो विद्युत पोर्टल योजना के फायदे 

Odisha मो विद्युत पोर्टल योजना से Odisha के सभी निवासी को कई तरह के फायदे हैं। लेकिन उनमें से सबसे मुख्य फायदा है कि अगर आपको बिजली की आवश्यकता है तो आप इसके वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन करें और आपके Online आवेदन करने के मात्र 48 घंटे के अंदर आपके घर बिजली दे दी जाएगी। यानी कि आपका काम काफी तेजी के साथ होगा। इस योजना से आपको सिर्फ इतना ही लाभ नहीं है बल्कि इस योजना के तहत आप अपना बिल भुगतान भी ऑनलाइन घर से ही कर सकते हैं आपको अपने बिल की भुगतान करने के लिए बिजली ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है। 

इस योजना से आपको यह भी फायदा है कि अगर आपके आसपास कहीं बिजली की तार गिरी है या फिर कहीं बिजली खराब हुई है तो आपको इसकी शिकायत करने के लिए बिजली ऑफिस में नहीं जाना होगा आप इस योजना की ऐप के माध्यम से अपना शिकायत घर बैठे ही सरकार तक पहुंचा सकते हैं। ऐसा नहीं है कि आपके शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जाएगा आपके द्वारा किया गया शिकायत पर Odisha सरकार ध्यान देगी और मात्र 48 घंटे में आपकी शिकायत के अनुसार जो भी कमी होगी उसे दूर किया जाएगा। 

Odisha मो विद्युत पोर्टल योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई 

अगर आप अपने घर में बिजली का कनेक्शन करना चाहते हैं तो आपको एक Online आवेदन पत्र भरना होगा उसके बाद आपके घर इस योजना के तहत बिजली दे दी जाएगी। तो अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं और इस योजना के लिए आवेदन पत्र भरना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। अगर आप चाहे तो इस link के द्वारा डायरेक्ट इसके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। https://mobidyut.com/index.php
Odisha Mo Bidyut Portal-Apply Online for New Service Connection
  • इसके बाद आपके सामने मेनू में “Online Form” या “New Service Connection” के option पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही इस option पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने इस योजना के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा। 
  • फॉर्म भरने से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सेंड OTP के option पर क्लिक करना होगा। 
Odisha Mo Bidyut Portal-Apply Online for New Service Connection
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा एक OTP आएगा आपको उस OTP को वहां पर दर्ज कर देना है। 
  • इतना करने के बाद आपके सामने यह फॉर्म खुल जाएगा। 
  • उसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी बिल्कुल अच्छे तरीके से भर देनी है। 
Odisha Mo Bidyut Portal-Apply Online for New Service Connection
  • उसके बाद आपके सामने make payment का एक option दिखाई देगा आपको उस option पर क्लिक करके payment कर देना है। 

इतना करने का मतलब है कि आपने इस योजना का लाभ पाने के लिए अपना फॉर्म भर दिया है। फॉर्म भरने के बाद मात्र 48 घंटे के अंदर आपके घर में सरकार द्वारा बिजली दे दी जाएगी। 

Odisha मो विद्युत पोर्टल योजना का ऐप कैसे download करें 

अगर आप इस योजना का ऐप download करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इस योजना के ऐप को प्ले स्टोर के माध्यम से download कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो हमारी द्वारा दिए गए link के माध्यम से भी इससे योजना के ऐप को download कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं।  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fluentgrid.com.mobidyut

लेकिन अगर आप इसे प्ले स्टोर से download करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप प्ले स्टोर को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ओपन कीजिए और उसके बाद उसके सर्च बॉक्स में इस ऐप का नाम लिखकर सर्च कीजिए। उसके बाद आपके सामने इस ऐप का लोगो दिखाई देगा आपको इसे download कर लेना है। 

निष्कर्ष 

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Odisha Mo Bidyut Portal-Apply Online for New Service Connection के बारे में लगभग पूरी जानकारी दे दी है। तो उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको बिल्कुल अच्छे से समझ में आ गई होगी। 

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

Leave a Comment