E-Aadhar Card Download Online

क्या आप भी अपना E-Aadhar Card Download करना चाहते हैं लेकिन आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें के बारे में पूरी जानकारी step by step जानेंगे। जैसे कि आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, virtual ID से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, Enrollment ID का प्रयोग करके ई आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें, नाम और जन्मतिथि के द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें DigiLocker e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप ऊपर दिए गए सभी प्रश्नों का हल चाहते हैं और आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। तभी आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Contents

Download Aadhar Card by Aadhar Number | आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें

अगर आप आधार नंबर के जरिए अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 1- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा। 

visit uidai official site

Step 2- वहां पर आपको download Aadhar का option दिखेगा उस option पर click करना होगा। 

click on aadhar option

Step 3- वहा पर आप Aadhaar Numberके option पर click करें। 

Step 4- फिर आपको वहा पर अपना 14 digit का Aadhaar number और Captcha code डालें । 

enter aadhar number

Step 5- उसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने के लिए send OTP पर click करें । 

Step 6- उसके बाद OTP डालें।

enter otp

Step 7- निचे scroll करें, Aadhaar card को डाउनलोड करने के लिए verify and download के ऑप्शन पर click करें ।

download e-aadhar

Download Aadhar Card with Virtual ID? | वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करें

अगर आप vartual id के द्वारा आधार कार्ड download करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए steps को follow करें ।

  1. सबसे पहले आप UIDAI पर जाए। 
  2. उसके बाद download Aadhaar के option पर click करे। 
  3. वहा पर आपको vid का option दिखेगा आपको उस option पर click करना है।
  4. उसके बाद आपको virtual id, पूरा नाम, pin code और security code डालना है।
  5. उसके बाद आपको send OTP के option पर click करना है।
  6. उसके बाद आपको OTP दर्ज कर देना है।
  7. वहा पर आपको download Aadhar का ऑप्शन दिखेगा आपको उस option पर click करके अपने आधार कार्ड को download कर लेना है। 

Read Also:

BSE Odisha 10th Class Math Book PDF Download

BSE Odisha 10th class Sanskrit book pdf Download

Download E-Aadhaar Card Using Enrollment ID | एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग करके ई आधार कार्ड डाउनलोड करें?

अगर आपको आपका आधार कार्ड नहीं मिला है या फिर आप अपने आधार कार्ड का आधार नंबर भूल गए हैं तो भी आप अपना आधार कार्ड download कर सकते हैं। इसके लिए हम आपको नीचे कुछ टिप्स बताते हैं।

  1. सबसे पहले आपको www.uidai.com पर जाना है। 
  2. उसके बाद आपको download aadhaar के option पर click कर देना है। 
  3. उसके बाद आपसे वह पर आपका 14 digit का aadhaar number और 14 digit का date और time मांगा जाएगा। आपको ये जानकारी वह पर दर्ज कर देनी है। 
  4. उसके बाद आपको captcha code और अपना पूरा pin code डालना है। 
  5. उसके बाद आपको वहा पर request otp पर click करना है। 
  6. उसके बाद आपको confirm के option पर click कर देना है। 
  7. उसके बाद आपको otp दर्ज करना है। 
  8. फिर आपको वहा पर download adhaar का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस option पर click करके अपना आधार कार्ड download कर लेना है।

Download Aadhar Card by Name and Date of Birth | नाम और जन्मतिथि के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करें

अगर आप अपने आधार कार्ड का नंबर और इनरोलमेंट आईडी दोनों भूल गए हैं और आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो भी आप अपना आधार कार्ड बरी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना आधार नंबर निकालना होगा आइए जानते हैं कि हम आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट से अपना आधार नंबर सिर्फ अपने नाम और जन्मतिथि से कैसे निकाल सकते हैं।

  1. अगर आपका adhaar number गुम हो गया है तो उसे पाने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. वहां पर जाने के बाद आप अपना पूरा नाम और अपना registered mobile number के साथ security code डालें। 
  3. अब वहा पर आपको send one time password का बटन दिखेगा। आपको उस बटन पर click करना है। 
  4. उसके बाद आपसे वहां पर आपके mobile number पर भेजे गए otp को मांगा जाएगा। आपको otp दर्ज करने के बाद verify otp पर क्लिक करना है। 
  5. इतना करने के बाद वहां पर आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें यह लिखा रहेगा कि आपका adhaar number आपकी registered mobile number पर भेजा जा चुका है।

FAQs On E-Aadhar Card Download Online

How can I download my Aadhar card PDF?

अगर आपका आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप खुद अपने मोबाइल में बिलकुल मुफ्त में खुदसे ही Aadhar card PDF डाउनलोड करपाएंगे।

How can I download Aadhar card in my mobile?

मोबाइल में आधार कार्ड डाउनलोड करना कोई बहत बड़ी बात नहीं है लेकिन आप तब डाउनलोड करपायेंगे जब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर हो। ऊपर दिएगए स्टेप्स को अनुकरण करके आप आसानी से अपना आधार कार्ड मोबाइल में ही डाउनलोड करसकते हैं।

How can I get e Aadhar card?

E-Aadhar कार्ड का मतलब आधार कार्ड का पीडीऍफ़ फाइल ही है। इसको आप सरकारी वेबसाइट uidai.gov.in से डाउनलोड करसकते हैं।

How can I reprint my Aadhar card?

UIDAI का ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ और अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें फिर कोई भी जनसेवा केंद्र में प्रिंट करवा सकते है। अगर आप खुद डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो जनसेवा केंद्र में ही reprint होसकता है।

What is E-Aadhaar password?

e-aadhar password

इंग्लिश में अपना नाम का पहला 4 अक्षर और अपना जन्म साल ही e Aadhaar का पासवर्ड होता है। अगर में नाम Rakesh Pradhan है और मेरा जन्म तारीख 26-02-2000 है तो मेरा e Aadhaar का पासवर्ड RAKE2000 होगा।

Official DownloadClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment